Search

NPU विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है : YJSF

Medininagar (Palamu): नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में सत्र के पूरा नहीं होने पर विद्यार्थियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर छात्र संगठन में भारी आक्रोश है. युवा जागृति स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला सचिव विकाश यादव ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. कोई भी सत्र समय पर पूरा नहीं किया जा रहा है. एनपीयू पदाधिकारियों का कहना है कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देरी हुई है. फेडरेशन ने कहा कि जब झारखंड में कोविड संक्रमण में भारी गिरावट आई थी, तब परीक्षा क्यों नहीं कराई गई. इसे भी पढ़ें-  पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-sonu-soods-sister-joins-congress-can-be-a-candidate-from-this-seat/">पंजाब

चुनावः सोनू सूद की बहन कांग्रेस में हुईं शामिल, इस सीट से हो सकती हैं उम्मीदवार         

गलती हमारी नहीं है

YJSF ने कहा कि अब फिर इस महामारी के संक्रमण का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा यह कहा जा रहा है कि गलती हमारी नहीं है. इस विश्वविद्यालय में दो साल की डिग्री तीन साल में और तीन साल की डिग्री पांच साल में भी पूरी नहीं हो पा रही है. अन्य विश्वविद्यालयों में सत्र समय पर पूरा करा दिया गया है. सिर्फ NPU में सत्र में काफी विलंब है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द विद्यार्थियों का सत्र पूरा नहीं किया गया तो फेडरेशन चरणबद्ध आंदोलन करेगी. इसे भी पढ़ें-  PLFI">https://lagatar.in/nivesh-kumar-arrested-for-supplying-arms-and-ammunition-to-plfi-supremo-dinesh-gop/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार         
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp